भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, देश में अब तक 15 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. सरकारी क्षमता के अनुसार एक सप्ताह में 60 से 70 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सबसे आसान तरीका बाहर से आने वाले लोगों को अलग रखना है. उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाना चाहिए. ये वायरस हवा से नहीं फैलता है.
बाहर से आने वालों को आइसोलेट करना हमारी प्राथमिकता' - कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
• Tabrez Ahmed