दिल्ली हिंसा: हमले से पहले तोड़ दिए थे आसपास लगे सीसीटीवी

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान हवलदार रतनलाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक प्रेम नगर, लोनी, गाजियाबाद का रहने वाला है। बाकी सभी आरोपी चांद बाग इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि बीते 24 फरवरी को चांद बाग इलाके में सीएए और एनआरसी के विरोध के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था।